जयप्रकाश नगर में आयोजित एक समान शिक्षा के लिए विमर्श में बोले शिक्षाविद रघु ठाकुर। सांसद संजय सिंह ने सरकारी पर बोला हमला।
बलिया : देश में एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए समाज सेवी राधेश्याम यादव द्वारा वर्षों से चलाए जा रहे देशव्यापी कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रख्यात समाजवादी चिंतक पूर्व सांसद शिक्षाविद रघु ठाकुर ने देश में एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शिक्षा में भेदभाव से गरीब के बच्चे पिछड़ते जा रहे हैं। पैसे वाले बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में सफल होते जा रहे हैं। स्वतंत्र देश में शिक्षा व्यवस्था अलग-अलग होने से देश की प्रगति प्रभावित हो रही है। वह बुधवार को जयप्रकाश नगर में आयोजित एक समान शिक्षा के लिए विमर्श में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डा. लोहिया ने कल्पना की थी की एक ही विद्यालय में गरीब व अमीर दोनों के बच्चे पढ़ेंगे तो शिक्षा में भेदभाव नहीं होगा, लेकिन सरकारों ने इस पर ध्यान देना उचित नहीं समझा। उन्होंने पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव को शुभकामना देते हुए कहा कि एक समान शिक्षा के लिए आंदोलन जारी रखें, मेरा हमेशा इसके लिए समर्थन रहेगा। विशिष्ट अतिथि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि निजीकरण के आड़ में सरकार एयरपोर्ट, शिपयार्ड, रेलवे सबको बेचती जा रही है। शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, बिजली सब कुछ सरकार निजी हाथों में देती जा रही है। इससे गरीब के बच्चे पिछड रहे हैं। उन्होंने राज्यों के बेरोजगारों का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि युवाओं के लिए चार वर्ष की अग्नि वीर योजना लागू करने वाले प्रधानमंत्री 74 वर्ष के उम्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। देश में आपातकाल जैसी स्थिति है। विधान परिषद सदस्य बंशीधर बृजवासी, मुकेश चंद्र ,प्रोफेसर सुभाष चंद्र सिंह, रामाधार पांडेय, राधे श्याम यादव, सौरभ यादव, सुशील यादव, करीना यादव सहित दर्जन लोगों ने संबोधित किया। संचालन मनोज पासवान ने किया।